PF से पैसा निकालना हुआ आसान, इन स्टेप्स को करें फॉलो, झट से बैंक अकाउंट में आ जाएगा पैसा

By: Shilpa Sat, 02 Sept 2023 11:51:44

PF से पैसा निकालना हुआ आसान, इन स्टेप्स को करें फॉलो, झट से बैंक अकाउंट में आ जाएगा पैसा

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि खाता के सब्सक्राइबर अपने जीवन में वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा निकालते हैं। पहले ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) से पैसे निकालने की प्रक्रिया लंबी होती थी। फॉर्म को भरकर ईपीएफ कार्यालय में जमा करना होता था। फिर खाते में पैसे जमा होने की प्रतीक्षा करनी पड़ती थी। हालांकि अब ईपीएफओ ने दावा प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। ईपीएफ खाताधारक ऑनलाइन क्लेम फॉर्म जमा कर सकतेहैं। रकम सीधे बैंक खाते में जमा की जाती है। हालांकि कई ईपीएफ ग्राहकों को इसकी जानकारी नहीं है कि पीएफ अकाउंट से ऑनलाइन पैसा कैसे निकाला जाए।

आपको अपने पीएफ फंड (PF Fund) में से कुछ पैसा अचानक निकलना है, आपको मेडिकल इमरजेंसी, या घर का लोन चुकाने के लिए पैसा चाहिए, तो आप अपना PF का पैसा निकाल सकते हैं। इस काम को आप ऑनलाइन घर बैठे भी कर सकते हैं। इसके बाद आपका पैसा आपके बैंक खाते में सप्ताह भर में ट्रांसफर हो जाएगा। मेडिकल इमरजेंसी में तो यह पैसा एक घंटे में ही आपके खाते में पहुँच जाएगा।

इसके लिए कर्मचारियों को नीचे दिए गए कदमों को उठाना पड़ता है—

—सबसे पहले आपको www.epfindia.gov.in वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन एडवांस क्लेम पर क्लिक करना होगा। इसके लिए https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर लॉगिन करना होगा।

—इसके बाद आपको यूएएन सदस्य पोर्टल में अपने यूएएन और पासवर्ड के साथ साइन इन करना होगा। जिसमें आप ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ टैब पर क्लिक करें।

—ईपीएफ से पीएफ एडवांस निकालने के लिए फॉर्म का चुनाव करना होगा।

—ड्रॉप डाउन मेनू से क्लेम फॉर्म (फॉर्म 31, 19,10सी और 10डी) का चुनाव करें।

—इसके बाद अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक डालकर इसे वैरिफाई कर लें।

—वैरिफिकेशन के बाद Proceed for Online Claim पर जाकर क्लिक करें।

—साथ ही ड्रॉप डाउन से PF Advance को Form 31 को चुनें।

—आपको अपने कारण को बताना होगा यानी यहां दिए कारण में उसे चुनना होगा।

—इसके बाद जितना पैसा निकालना है, वह भरना होगा।

—साथ ही अपने बैंक अकाउंट की चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी, और अपने घर का पता भरना होगा।

—इसके बाद Get Aadhaar OTP पर जाकर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP लिखें।

—आपका क्लेम फाइल हो गया है। मेडिकल इमरजेंसी में एक घंटे के अंदर पीएफ क्लेम का पैसा भेज दिया जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com